











खाजूवाला, कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतू चल रहे लोकडाउन में जरूरतमंद को भोजन मिल सके। इसके लिये ग्राम पंचायत 2 कालूवाला के 2 के वाई एम से वार्ड पंच भावा देवी बाजीगर के द्वारा ग्राम विकास अधिकारी संगीता व कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु सरकारी निर्देशोंनुसार ग्राम पंचायत 2 KWM सर्किल पर लगे प्रभारी अधिकारी वार्ड 05 के तन्मय अस्वाल(वरिष्ठ अध्यापक)व वार्ड 06 के रविकांत शर्मा (व्याख्याता)रा0उ0मा0 वि0 -2KWM को 50किलो आटा कोरोना महमारी में कोई जरूरत मंद व्यक्ति भुखा ना रहे। इसलिए दिया गया ग्राम विकास अधिकारी ने वार्डपंच भावा देवी बाजीगर का इस सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तो भावा देवी ने भविष्य में और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।

 
 