घर में अचानक आग लगने से मकान, सरसों सहित पशुचारा जलकर हुआ राख, सरपंच व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर…

खाजूवाला, खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 34 केवाईडी ग्राम पंचायत मुख्यालय में एक घर में अचानक आग लग गई। घर के पास पड़ी पराली और तुड़ी जलकर राख हो गई। आग इतनी तेज थी कि दो मकानों सहित सरसों भी जल गई। देखते ही देखते सैकड़ों क्विटल पशुचारा जलकर राख हो गया। 34 केवाईडी नानूराम बेनीवाल के घर में आग लगने की सूचना ग्रामीणों को पहुंची तो बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और आग पर काबू पाने का प्रयास भी किया। वही आग की लपटें तेज निकलने के कारण आसपास के घरों को भी खाली करवाया गया। सूचना मिलते ही 34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल भी मौके पर पहुंचे, उन्होंने तहसीलदार गिरधारी सिंह को सूचना दी, फोन पर सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, और तहसीलदार गिरधारी सिंह ने पीएचडी विभाग को भी फोन कर टैंकरों की मदद से आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। समाचार लिखे जाने तक आग की लपटें निकल रही थी वही आग बुझाने का प्रयास ग्रामीणों और प्रशासन के द्वारा जारी था। आग लगने के कारणों की प्राप्त जानकारी नहीं मिल पाई है।