राजस्थान में भूकंप: प्रदेश के इन जिलों में महसूस हुए भूकंप के हल्के झटके, 10 सेकेंड तक हिली धरती
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह हल्के भूकंप के झटके महसूस होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर सीकर और झुंझुनूं जिले सहित एनसीआर के कुछ इलाकों में करीब 10 सेकेंड तक धरती हिली।
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों के अनुसार, तीव्रता कम होने के चलते किसी बड़े नुकसान की आशंका नहीं है।