राजस्थान के नामचीन होटल में ED की बड़ी रेड, शादी में आए लोगों पर कार्रवाई

राजस्थान के नामचीन होटल में ED की बड़ी रेड, शादी में आए लोगों पर कार्रवाई

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयरमोंट में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में बड़ी छापेमारी की। छत्तीसगढ़ के रायपुर से आई ईडी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की, जिसमें होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार ये लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए होटल में रुके थे और इनका संबंध महादेव बेटिंग ऐप के अवैध नेटवर्क से बताया जा रहा है। ईडी की टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत कार्रवाई शुरू की है। सूत्रों ने बताया कि टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्ध होटल में मौजूद हैं। इसके आधार पर होटल में दबिश दी गई और संदिग्धों से पूछताख की जा रही है।