ED की बड़ी कार्रवाई: हिस्ट्रीशीटर की दुबई में 40 लग्जरी कार किराए पर, छापेमारी में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

R.खब ब्यूरो। चितौड़गढ़, जिले के कपासन थाने के हिस्ट्रीशीटर बालमुकंद ईनाणी, उसके मौसेरे भाई और एक परिचित महिला के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह एक साथ छापेमारी कार्रवाई की। सुरक्षा के लिहाज़ से सभी स्थानों पर CRPF जवानों की तैनाती की गई।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों पर ‘जोगणिया मोबाइल ऐप’ के जरिए विदेशों में रहने वाले युवाओं को फंसाकर उनकी ओर से फर्जी खातों के माध्यम से करोड़ों रुपए दुबई ट्रांसफर करने का आरोप है। प्राथमिक जांच में बड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी थी। जानकारी यह भी सामने आई है कि बालमुकंद ईनाणी ने दुबई में 40 लग्जरी कारें किराए पर लगा रखी हैं।

कई ठिकानों पर दबिश जारी:-

ईडी की अलग-अलग टीमों ने बालमुकंद के कपासन स्थित आवास और होटल, उसके मौसेरे भाई मोनू न्याती के साचा गांव स्थित घर और परिचित महिला कामाक्षी चौबीसा के उदयपुर के आशीर्वाद नगर स्थित आवास पर एक साथ दबिश दी है। फिलहाल सभी स्थानों पर तलाशी और दस्तावेजों की जांच जारी है।