शिक्षा मंत्री का अजमेर दौरा और RBSE समीक्षा बैठक अचानक रद्द, बोर्ड एग्जाम तैयारियों को लेकर अधिकारियों में चिंता बढ़ी
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गुरुवार को प्रस्तावित अजमेर दौरा अचानक निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कार्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मंत्री का दौरा किस कारण स्थगित किया गया।
परीक्षा तैयारियों पर होने वाली थी अहम बैठक:-
यह बैठक इसलिए अहम मानी जा रही थी क्योंकि इसमें आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होनी थी। बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल, व्यवस्थाओं और प्रबंधन से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए जाने की उम्मीद थी। अब नई तारीख का इंतजार है।
राजस्थान शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर चुका है, लेकिन विस्तृत डेटशीट अभी जारी नहीं की गई थी।
मंत्री के कार्यक्रम में बदलाव से बोर्ड का शेड्यूल प्रभावित:-
दौरा निरस्त होने से बोर्ड का पूरा कार्य-शेड्यूल प्रभावित हो गया है। अधिकारियों को अब नई बैठक की तारीख तय होने का इंतजार है। परीक्षा प्रबंधन और तैयारियों पर होने वाली समीक्षा टलने से असमंजस की स्थिति बन गई है। मंत्री के अगले कार्यक्रम की घोषणा के बाद ही समीक्षा बैठक को पुनः तय किया जाएगा।
समीक्षा बैठक टलने से बढ़ी चिंता:-
RBSE पहले ही 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की तिथियां जारी कर चुका है, जो 10 से 25 मार्च के बीच आयोजित होंगी। वहीं 10वीं और 12वीं की मुख्य बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक निर्धारित हैं। ऐसे में समय सीमित होने के चलते अधिकारियों के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना चुनौती बन गया है। बैठक टलने से परीक्षा तैयारियों पर अनिश्चितता और बढ़ गई है।

