











ईदगाह में सैकड़ों की तादाद में रब की बारगाह में झुके सिर।
खाजूवाला, ईद उल फितर का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। खाजूवाला में ईद उल फितर का त्योंहार उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कस्बे की बीकानेर रोङ स्थित ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी। ईदगाह में शाही ईमाम हाफिज शौकत अली ने ईंद की नमाज अदा करवाई।

इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम भाईयो ने रब की बारगाह में सिर झुकाकर मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी। रमजान माह के 30 रोजे पूरे होने के साथ ही मंगलवार को खाजूवाला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। नमाज अदा करने के बाद देश मे अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई। इसके बाद मुस्लिम भाई एक दूसरे को गले लगकर बधाईयां दी गयी। ईदगाह में मुबारक बाद देने पहुचें सभी समाजों के प्रबुद्ध नागरिकों के द्वारा एक दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दी गयी। वही खाजूवाला कस्बे में अपनी साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए मिशाल बना हुआ है। यहां होली दिवाली हो या ईद सब एक साथ मानते है। आज भी यह नजारा देखने को मिला।
इसके साथ ही केबीनेट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल की ओर ईंद के मौके पर मिठाई भेजी गयी ओर मुबारक बाद दी गयी। मुस्लिम भाइयो ने एक दुसरे को ईद की गले मिल कर बधाई दी। मस्जिद में नमाज अदा होने के बाद भी हिन्दू भाइयो ने मुस्लिम भाइयो को गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। इस अनूठेपन से सौहार्द झलक उठता है। ईंद के मौके पर सीसीबी चैयरमैन भागीरथ ज्याणी, पुर्व सरपंच पदमाराम चौहान, एड. सुभाष बजाज, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल, पुष्पेन्द्र सिंह, जगसीर सिंह, मंगल सिंह, सिमरनजीत सिंह, बाबू भाई, आदि ने पहुंच कर बधाईं दी ओर कानून व्यवस्था को लेकर थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

 
 