पूगल में चुनावी बिगुल हुआ तेज, थारूसर में हाकम खां ने मांगे वोट

पूगल, पंचायत समिति पूगल के अन्र्तगत चुनावी बिगुल बच गया है। गांव की सरकार बनने का समय नजदीक आते ही सरपंच प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी अब चरम सीमा पर है। कोरोना काल के अंतर्गत सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रत्याशियों के द्वारा सोशल डिस्टेंस रखते हुए मास्क लगाकर वोट मांगे जा रहे हैं।
पूगल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत थारुसर के सरपंच प्रत्याशी हाकम खां के द्वारा ग्राम पंचायत की अनेक ढ़ाणियों में वोट के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। 28 सितंबर को होने वाले चुनाव में चुनाव प्रचार इस समय जोर-सोर से शुरू है। सरपंच प्रत्याशी हाकम खां के पक्ष में रामकुमार, रतुराम, हनुमानराम, इमामू खान, रमजान खान, निजाबत खान व गांव के अन्य लोगों के द्वारा प्रत्याशी हाकम खां का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में वोट करने की लोगों से अपील भी की। वही युवा यूथ क्लब के द्वारा भी प्रत्याशी हाकम खां के पक्ष में समर्थन दिया गया है। हाकम खां पहले भी १९९५ में निर्विरोध सरपंच रह चुके है। ग्राम पंचायत थारूसर के पहले सरपंच भी हाकम खां ही थे। अब फिर से हाकम खां गाँव का विश्वास साथ लेकर विकास करने का संकल्प ले चुके है। हाकम खां का कहना है कि पूर्व की भांति इस बार भी विकास करवाया जाएगा।