बीकानेर में इस जगह घर में फैला करंट, युवक की मौत

बीकानेर। श्रीकोलायत तहसील के मियाकौर गांव में मंगलवार दोपहर को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि आसपास के कई घरों में विद्युत उपकरण जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम की लापरवाही को हादसे का कारण बताया औ रोष जताया। जानकारी के अनुसार मियाकौर निवासी रूधनाथ सिंह पुत्र सोहन सिंह मंगलवार दोपहर करीब एक बजे अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान गांव में अचानक हाई वोल्टेज करंट फैल गया। बताया जा रहा है कि लाइन में ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली प्रवाह में गड़बड़ी आई और कई घरों में करंट दौड़ गया। रूधनाथ सिंह ने जैसे ही पानी पीने के लिए फ्रीज का दरवाजा खोला, उसे करंट का झटका लगा और वे मौके पर ही गिर पड़ा। परिजन तत्काल उसे कोलायत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई पपुसिंह पुत्र सोहन सिंह, निवासी मियाकौर ने इस संबंध में थाना हदां में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।