इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी River India ने लॉन्च किया River Indie Gen 3, अब और बेहतर फीचर्स व टेक्नोलॉजी इंटिग्रेशन के साथ
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता River India ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie Gen 3 का नया संस्करण पेश किया है। यह स्कूटर बेहतर यूज़ेबिलिटी, टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन और कई नए फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) की कीमत पर लिस्ट किया है।
क्या है नया River Indie Gen 3 में:-
River Indie Gen 3 अब बेहतर ग्रिप वाले अपग्रेडेड टायर के साथ आता है। इसमें एक री-डिज़ाइन किया गया डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है, जो रेंज और चार्जिंग से जुड़ी जानकारी को और स्पष्ट तरीके से दिखाता है।
नई मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के जरिए राइडिंग डेटा, रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस और कस्टमाइज़ेबल इंफोर्मेशन पॉइंट्स की सुविधा दी गई है।
कंपनी ने इसमें हिल-होल्ड असिस्ट फीचर भी जोड़ा है। River का कहना है कि स्कूटर के राइडिंग डायनेमिक्स को यूज़र फीडबैक के आधार पर और बेहतर बनाया गया है।
स्कूटर में पहले की तरह ही 43 लीटर का विशाल अंडर-सीट स्टोरेज और 12 लीटर का ग्लव बॉक्स स्पेस मिलता है। यह ब्लैक टोन के साथ पांच आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
परफॉर्मेंस और बैटरी:-
River Indie Gen 3 में पहले जैसा ही परफॉर्मेंस सेटअप बरकरार रखा गया है। इसमें 4kWh की बैटरी दी गई है, जो 163 किमी की IDC रेंज देने में सक्षम है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 6.7kW की अधिकतम पावर प्रदान करती है, जिससे यह स्कूटर 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकता है।
कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 0 से 80% तक केवल 5 घंटे में चार्ज हो जाता है। ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक और कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है।
River का उत्तर भारत में विस्तार:-
कंपनी ने अपने नए मॉडल का अनावरण दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित पहले River स्टोर में किया है, जो उत्तर भारत के लिए River का केंद्रीय हब होगा। इसके साथ ही अब River के भारत में कुल 34 आउटलेट्स हो गए हैं, जो बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, कोच्चि, कोयंबटूर, पटना और हुबली जैसे शहरों में स्थित हैं।
कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च 2026 तक अपने स्टोर्स की संख्या 80 तक बढ़ाई जाए, जिसके तहत पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी नए शोरूम खोले जाएंगे।

