शनिवार व रविवार को भी खुला रहेगा विद्युत निगम का कार्यालय

खाजूवाला, जोधपुर डिस्कॉम के द्वारा मार्च माह से पहले राजस्व वसूली के मध्य नजर रखते हुए अब शनिवार व रविवार को भी कार्यालय खुला रखने का निर्णय किया है।
सहायक अभियंता मनमोहन सिंह ने बताया कि मार्च माह से पहले राजस्व वसूली के लक्ष्य को सौ प्रतिशत पूरा करने के लक्ष्य से जोधपुर डिस्कॉम के द्वारा शनिवार और रविवार को भी डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय खुला रखने का निर्णय लिया गया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा राजस्व वसूली की जा सके।