खाजूवाला, खाजूवाला 132 केवी जीएसएस में विधुत उपकरणों के रख-रखाव के लिए 22 जून बुधवार को 3 घंटे विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ने बताया कि 132 केवी मैन बस और ट्रांसफार्मर का शट डाउन रहेगा। जिसकी वजह से सुबह 10:30 बजे से 01:30 बजे के बीच विधुत आपूर्ति बंद रहेगी है। जिसमे खाजूवाला, दंतौर, पावली, किशनपुरा, 1 एडीएम और 18 बीडी की विधुत आपुर्ति 3 घंटे बाधित रहेगी।
बुधवार को 3 घंटे विधुत आपूर्ति रहेगी बन्द
