खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों बिगड़ी विद्युत व्यवस्था से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत विभाग द्वारा दिन में दर्जनों बार की जा रही विधुत ट्रिपिंग से अब महिलाएं भी परेशान हो गई है। जिसके चलते विद्युत विभाग कार्यालय पर सोमवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा विद्युत व्यवस्था सही करने की मांग की।
खाजूवाला मंडी में ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। वही दिन में 50 से अधिक बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है। जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहां गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है, तो वहीं विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने के कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त है। जिसके चलते सोमवार को विधुत कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। सुशील सारस्वत ने बताया कि तवनियाँ कॉलोनी वार्ड नंबर 5 में कई दिनों से विद्युत आपूर्ति सही रूप से नहीं होने तथा दिन भर रात को वोल्टेज कम रहने से कई घरों के उपकरण पंखे, इनवर्टर आदि जल गए हैं। इस वजह से सोमवार को कॉलोनी की महिलाओं व पुरुषों ने परेशान होकर विद्युत विभाग कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। वहीं कनिष्ठ अभियंता को समस्याओं से अवगत करवाया है। विद्युत व्यवस्था की समस्या को ठीक करने के लिए ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर तुलसी देवी सारस्वत, सोदरा देवी, मोहिनी, नंदा देवी, शारदा देवी, परमेश्वरी देवी, बनवारीलाल, भगवानाराम, भजन, सीताराम सारस्वत, शिवलाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

वही सोमवार को सीमा पत्रकार संघ का एक शिष्टमंडल विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचा और बिगड़ी व्यवस्था की जानकारी अधिकारी से ली। जिस पर कनिष्ठ अभियंता अभिमन्यु सिंह भाटी ने बताया कि विद्युत विभाग कार्यालय में यार्ड में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जिसके कारण मंडी के तीनों फीडरों को एक फीडर से चलाया जा रहा है। जिसमें अगर कहीं पर भी फाल्ट मिलता है, तो पूरी लाइन को शटडाउन किया जाता है। एक-दो दिन में यार्ड का काम पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसके बाद इस समस्या का समाधान अवश्य रूप से हो जाएगा। वहीं गर्मियों के कारण लोड की समस्या भी आ रही है। गर्मियों में लोड काफी ज्यादा बढ़ जाता है, जिसके कारण 100-100 वोल्ट के और ट्रांसफार्मर बाजार में इंस्टॉल करवाए जाएंगे। तवनियाँ कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लगा दिए गए हैं। सारा कार्य 10 से 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।