इस फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

जैसलमेर शहर में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब नागौर निवासी 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान विकास कुमार पुत्र बद्रीराम, निवासी नागौर के रूप में हुई है। मृतक पिछले कुछ समय से जैसलमेर में रहकर श्रीराम फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। बुधवार को परिवार के आने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया- घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे के बाद की है। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरे से बीयर की बोतल बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह कारण प्रतीत हो रहा है, लेकिन हम हर पहलू की जाँच कर रहे हैं। परिवार के आने के बाद पोस्टमॉर्टम होगा और बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पंखे के हुक से लटका युवक

जिस युवक ने विकास को पहली बार फंदे पर लटका देखा, वह उसकी बाइक लेने आया था। उसने देखा कि कमरे का दरवाजा हल्का खुला है। जैसे ही उसने दरवाजे को खोला तो हुक से अंदर लटका हुआ शव दिखाई दिया। घबराकर उसने तुरंत दोस्तों को बुलाया और फिर पुलिस को सूचित किया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को उतरकर एम्बुलेंस की मदद से जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है और सुसाइड के कारणों की जांच शुरू कर दी है।