खाजूवाला: बाजार में अतिक्रमण पर चला नगरपालिका का पीला पंजा

खाजूवाला। यहां मुख्य बाजार में शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन का पीला पंजा चला। बाजार में दुकानों के आगे बनी चौकियों को तोड़ा गया। इस मौके पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक, कनिष्ठ अभियन्ता विकास ज्याणी सहित अन्य कर्मचारी व पुलिस की टीम मौजूद रही। यहां भगतसिंह चौक से ओम मिष्ठान भण्डार तक एक साइड में दुकानों के आगे बनी चौकियों को तोड़ा गया है। इसे अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी नाम दिया गया। हालांकि नगरपालिका की ओर से दुकानदारों को सूचना पूर्व में दी गई थी कि दुकानों के आगे बनाई चौकियां हटा लें। इसके बाद नगरपालिका प्रशासन की ओर से शुक्रवार सुबह से ही भगत सिंह चौक से अभियान बनाकर चौकियों को तोडऩे का काम शुरू कर दिया। इससे बाजार में पूरे दिन गहमा-गहमी चलती रही। कुछ दुकानदारों ने कहा कि अब नगरपालिका बन गई है, हर साल तोड़फोड़ होगी। वहीं अधिशासी अधिकारी सोहनलाल नायक ने बताया कि मुय बाजार में हुए अतिक्रमण को हटाकर नालियां बनाई जाएगी। नालियां सडक़ से दूर बनाई जाएगी, जिससे सडक़ भी चौड़ी हो जाएगी तथा यातायात सुगम रहेगा। मुय बाजार में दोनों तरफ की चौकियों को तोडक़र नालियों का निर्माण किया जाएगा।
