खाजूवाला के 5 केवाईडी विद्यालय में बच्चे प्रतियोगिता देते हुए।
rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, नेहरू युवा केंद्र व राजस्थान कंप्यूटर सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में बाल भारती शिक्षण संस्थान 5 केवाईडी में परीक्षा की पूर्व तैयारी से संबंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। केंद्र के सुनील माहर ने बच्चों को तनाव मुक्त रहने के गुर बताएं। परीक्षा के दौरान नींद पूरी लेने व खाने पीने का ध्यान रखने की सलाह दी। कई विद्यार्थियों को परीक्षा के बारे में सोच कर ही बेचैनी महसूस होने लगती है। जिस कारण परीक्षा में घबरा जाते हैं। उन्हें अपना आत्मविश्वास किस तरह से बनाए रखना है इसके बारे में विस्तार से बताया। बच्चों के अभिभावकों को उनकी रूचि के अनुसार ही कोर्स करवाया जाना चाहिए। जिससे बच्चे पढ़ाई को वजन नहीं समझे। एन वाई वी कन्हैया लाल गर्ग ने बताया कि स्कूल में निबंध प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें प्रथम कल्पना गिला, द्वितीय नीलम व तृतीय सुमन कुमारी रही। जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में व्यवस्थापक रिछपाल बिश्नोई, अध्यापक संदीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद ईश्वर राम उपस्थित रहे।