दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच की स्थापना

बीकानेर, दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इण्डिया की बीकानेर ब्रांच ने अपनी स्थापना के 15 वर्ष पूर्ण होने पर 20 से 24 अगस्त तक सीए सदस्यों व विद्यार्थियों के लिए अनेक कार्यक्रम रखे हैं। पहले दिन म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता रखी गई।

यह जानकारी ब्रांच अध्यक्ष निर्मल कुमार सारडा ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि 21 अगस्त को गेम्स, 22 अगस्त को बीकानेर के सीनियर सीए सदस्य इन्द्रमल सुराणा, जानकीदास चूरा व कोरोना वाॅरियर्स बीकानेर के जिला कलक्टर सीए नमित मेहता, आईजी प्रफुल्ल कुमार व एसपी प्रहलाद सिंह का सम्मान किया जाएगा।

23 अगस्त को डिजिटल डिजाइनिंग व ड्राइंग कॉम्पिटिशन व 24 को वर्चुअल मीटिंग रखी गई है, जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज कुमार सिपानी है, इसी क्रम में आईसीएआई के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सीए सदस्यों को संबोधित करेंगे। आज ब्रांच में 668 सीए सदस्य है। जबकि ब्रांच की शुरुआत 24 अगस्त 2005 कोे 100 सीए सदस्यों से स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट गली में शुरू हुई थी। फिर 2014 में शिववैली गंगाशहर में स्वयं का भवन बनाया गया जिसका उद्घाटन 1 जनवरी, 2015 को हुआ। प्रेसवार्ता में सचिव सीए ऋचा लूणिया और सीए राकेश जाकड़ मौजूद थे। बीकानेर ब्रांच ने राष्टृीय स्तर व केन्द्रीय परिषद स्तर पर अब तक कुल 12 पुरस्कार प्राप्त करके बीकानेर ब्रांच को गौरान्वित किया है।
बीकानेर ब्रांच ने कोरोना महामारी के होते हुए भी अप्रैल माह से लेकर अब तक 31 बार वर्चुअल मीटिंग सीए सदस्यों के लिए आयोजित की गई। 01 जुलाई को वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था की गई। सीए विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल आईटीटी प्रशिक्षण 1 से 15 अगस्त तक आयोजित की तथा ऑरियंटेशन कार्यक्रम 17 अगस्त से 20 विद्यार्थियों से शुरू हुआ है। पौधारोपण, गरीब बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था व सरकारी स्कूलों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया तथा इस कोरोना महामारी के अन्तर्गत सीए सदस्यों ने सहायता राशि भी प्रदान की।


सीए विद्यार्थियों के लिए एडवांस आईटीटी, एमसीएस के कोर्स भी आयोजित करती रही है। 2019 में पहली कमेटी बनाई गई। जिसके अन्तर्गत सीए विघार्थियों ने कई कार्यक्रम आयोजित किये गए।