












महाजन, स्थानीय एसबीआई शाखा में पिछले तीन साल से शाखा प्रबंधक के रूप में कार्यरत मैनेजर कुलदीप पूनिया का तबादला हो जाने के बाद गुरुवार को उन्हें विदाई दी गई।

बैंक में आयोजित हुए विदाई समारोह में कस्बे के नागरिकों व बैंक उपभोक्ताओं ने पूनिया को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में शेरपुरा के पूर्व सरपंच देवीलाल शर्मा ने पूनिया को साफा बांधा। समाजसेवी निरंजन सोनी ने तीन साल में शाखा प्रबंधक के रूप में पूनिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण करने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में कालूराम स्वामी ने माला पहनाकर पूनिया को विदाई दी। इस दौरान नए आए शाखा प्रबंधक प्रेम शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। मंच संचालन करते हुए लूणाराम वर्मा ने बैंक में पूनिया द्वारा बंद की गई दलाल प्रथा को फिर से नहीं पनपने देने की अपील नए मैनेजर से की। शाखा प्रबंधक प्रेम शर्मा ने बैंक में बेहतर कार्य करने व उपभोक्ताओं को बैंक की लाभकारी योजनाओं का फायदा बिना किसी दलाल के देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान शाखा के कैशियर राकेश कूकना, सपना, श्रीराम, सीएसपी हेतराम शर्मा, हरी भाट आदि ने पूनिया को उपहार आदि प्रदान किए।

