rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

R खबर, सुपर स्टार यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का नाम फिल्मी दुनिया में ऊंची बुलंदियों पर पहुंच चुका है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचा रखी है। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद यश की इस फिल्म को देखकर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जो इसे बार-बार सिनेमाघरों में जाकर देख रहे हैं। इसी बीच केजीएफ चैप्टर 2 के बारे में एक दिलचस्प बात सामने आई है की केजीएफ 2 को कई बढ़िया आर्टिस्टो ने मिलकर बनाया है। लेकिन इसे एडिट करने वाला शख्स बेहद यंग और टैलेंट टैलेंटेड है।

केजीएफ 2 के एडिटिंग डिपार्टमेंट की बात करें तो फैंस को फिल्म की जबरदस्त और शार्प एडिटिंग काफी पसंद आ रही है। अगर आपको भी फिल्म की एडिटिंग पसंद आई हैं तो आप जान ले कि इस जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म को उज्जवल कुलकर्णी नाम के 19 साल के लड़के ने एडिट किया है।

हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी फिल्म को इतनी बढ़िया एडिटिंग करने वाले उज्जवल कुलकर्णी के लिए यह पहला बड़ा प्रोजेक्ट था। जिसमें उन्होंने काम किया और शानदार प्रदर्शन भी दिखाया है। उज्जवल कुलकर्णी इससे पहले शार्ट फिल्म और यूट्यूब पर फैन मेड मूवीस को एडिट किया करते थे। डायरेक्टर प्रशांत नील ने उज्जवल के स्किल्स को देखने के लिए उनसे ट्रेलर बनवाया था। जिसके बाद उज्जवल के काम से प्रशांत नील इतने इंप्रेस हो गए थे कि उन्होंने पूरी फिल्म को उन्हें एडिट करने का मौका दे दिया। उज्जवल ने मौके को संभालते हुए अपना बेहतरीन काम और टैलेंट करके एक छाप सब के दिलों पर छोड़ दी है।