rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में आबकारी पुलिस के द्वारा अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 लीटर अवैध हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल को जप्त किया।
खाजूवाला आबकारी पीओ रताराम ने बताया कि आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खाजूवाला के चक 1 केवाईडी से 32 हेड के रास्ते पर अवैध हथकड़ सहित दो युवक आ रहे है। जिसपर आबकारी पुलिस 5 केवाईडी के पास नाकाबंदी की। जिसके दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवको को रुकवाया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो कट्टों में 70 लीटर हथकढ़ शराब भरी मिली। आबकारी पुलिस ने इस मामले में जसविंदर सिंह पुत्र हंसा सिंह उम्र 20 निवासी 1 केवाईडी पीएस रावला व पलविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह जाति रायसिख, उम्र 20 वर्ष 1 केवाईडी रावला को गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह कार्यवाही पीओ रताराम, सिपाही रामावतार, रघुवीर सिंह, मूलाराम, सायर सिंह, सूरज सिंह यादव ने की।