खाजूवाला, आबकारी पुलिस द्वारा शुक्रवार को 16 लीटर हथकढ़ शराब पकड़ी हैं।आबकारी निरोधक दल के ओमप्रकाश ने बताया की अरविन्द प्रतापसिंह आबकारी जोन बीकानेर एवं जयप्रकाश आरपीएस सहायक आब कारी अधिकारी बीकानेर के दिशा निर्देश में चक रावत आबादी व कटक से 16 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई हैं वहीं 900 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट करवाया गया हैं।