R खबर, राजस्थान में रहने वाले सभी निवासियों के लिए हेल्थ को लेकर राज्य सरकार ने हॉस्पिटल में 1 अप्रैल से तमाम इलाज और जांचे फ्री करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन आदेशों के तहत ओपीडी के रजिस्ट्रेशन के लिए लगने वाले ₹10 से लेकर ₹8000 तक शुल्क वाले एमआरआई, सीटी स्कैन, डायलिसिस जैसी महंगी जांचों के लिए मरीजों को अब एक भी रुपया नहीं देना पड़ेगा। प्रमुख शासन सचिव हेल्थ एजुकेशन और शासन सचिव हेल्थ डिपार्टमेंट के संयुक्त आदेशों के तहत इसका फायदा मिलेगा।
दूसरे राज्यों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों से जो शुल्क निर्धारित है वह लिया जाएगा। अभी तक मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को इलाज की सुविधा हॉस्पिटल में दी जा रही है। इसके अलावा कई जांचे और दवाइयां ऐसी है जिनका शुल्क मरीजों को देना पड़ता है। इसमें सीटी स्कैन, m.r.i., डायलिसिस, खून, हार्ट की कई जांचे शामिल है। लेकिन 1 अप्रैल के बाद शुल्क नहीं देना होगा।
1 मई से लागू होगी सुविधा वर्तमान में यह सुविधाएं भले ही 1 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया गया हो। लेकिन इन सुविधाओं का पूरा फायदा 1 मई के बाद मिलना शुरू होगा। अप्रैल के महीने में व्यवस्थाओं को बदलने और सुविधाएं जुटाने पर कार्य जारी रहेगा जिस पश्चात यह सुविधा लागू होगी।
सरकारी अस्पताल में एमआरआई सीटी स्कैन डायलिसिस जैसी महंगी जांचे अब होगी बिल्कुल फ्री
