
खाजूवाला, आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान द्वारा कैरियर प्वाइंट सेंटर में नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोसाइटी के प्रतिनिधि अनिरुद्ध ने संस्था के कार्य प्रणाली के बारे बताया और नेत्र दान हेतु छात्र छात्राओ को जागरूक किया। कैरियर प्वाइंट कोचिंग सेंटर के दयाराम लूना, प्रकाश जांगू, राजू भाटी ने सोसाइटी के नेत्र दान के प्रयासों की प्रशसा की और बताया कि कैरियर प्वाइंट सामाजिक सरोकार से जुड़ी हुई सभी गतिविधियों में सहयोग करती हैं।
इस अवसर पर शिव शंकर बोडा ने नेत्र दान जुड़ी हुई सभी भ्रांतियों को दूर किया और राजस्थान में कॉर्नियल अंधता के आंकड़े प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सुरेश सारस्वत, धनाराम चौहान, महेंद्र, रमजान ने सहयोग किया।