पॉलिटिकल लीडर बन फर्जी वादा, दंपती ने नौकरी दिलाने के नाम पर बीकानेर निवासी से लाखों रूपए ठगे
R.खबर ब्यूरो। जयपुर के महेश नगर थाना क्षेत्र में फर्स्ट ग्रेड टीचर की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बीकानेर निवासी अश्वनी कुमार ने आरोप लगाया कि अविनाश कोनवार और उसकी पत्नी करिश्मा खान ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 6.50 लाख रुपए ले लिए।
थानाधिकारी गुंजन वर्मा ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 316(2) और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच हेड कांस्टेबल धर्मवीर को सौंपी गई है।
अश्वनी कुमार का कहना है कि अविनाश खुद को राजनीतिक नेता बताकर विभागों में पहचान होने का दावा करता था। वह और उसकी पत्नी कई लोगों को नौकरी दिलाने और मृतक कोटे से भी नियुक्ति कराने का दावा करते थे।
आरोप है कि दोनों ने भरोसा दिलाया कि अगर काम नहीं हुआ तो पैसे वापस कर देंगे। मगर न नौकरी लगी और न ही रुपए लौटाए गए। आखिरकार पीड़ित ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज करवाया।

