rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

सावधान: बीकानेर के इस विश्वविद्यालय की बनाई फर्जी वेबसाइट, क्लिक करने से पहले करले चेक

बीकानेर। राज्य के कृषि विवि में दाखिले के लिए जेट – 25 की परीक्षा आयोजित करने वाले स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय, बीकानेर के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन जमा की जाने वाली फीस हड़पने की साजिश रची गई है। दाखिले के लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन होगा।
कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक और परा स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए जेट – 25 परीक्षा आयोजित की जानी है। इस बार परीक्षा का आयोजन स्वामी केशवानंद राजस्थान विश्वविद्यालय, बीकानेर की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा के लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा और ऑनलाइन की फीस जमा कराई जाएगी। इसे देखते हुए अभ्यर्थियों की फीस हड़पने के उद्देश्य से कृषि विवि, बीकानेर के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई गई है।

इसमें विवि का हूबहू लोगो, नाम, कुलपति की फोटोग्राफ दर्शाई गई है। आशंका जताई जा रही है कि फर्जी वेबसाइट के जरिये अभ्यर्थियों को गुमराह कर उनकी फीस हड़पी जा सकती है। कृषि विवि के जेट कोऑर्डिनेटर विजयप्रकाश की ओर से बीछवाल पुलिस थाने में फर्जी वेबसाइट बनाने का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से सावधानी बरतने और वास्तविक वेबसाइट पर ही आवेदन करने की सलाह दी है।