rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, तीन कृषि कानूनों के लंबे विरोध के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुनानक देव की जयंती पर तीनों कृषि कानून वापिस लेने घोषणा की जिसके बाद शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला की कृषि मंडी में किसानों व व्यापारियों ने लड्डू बांटकर एक दूसरे का मुह मीठा करवाया ओर बिल वापस लेने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। और किसानों व व्यापारियों ने कहा कि अभी किसानों की जीत अधूरी है एमएसपी पर गारंटी लागू की जाए।व्यापारी रामकिशन कस्वां कहा कि ये तीन कृषि कानून बिल किसानों को पूरी तरह से खत्म करने वाले थे इसको लेकर देशभर के किसान लम्बे समय से धरना लगाकर बैठा था। मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु पर्व पर इस तीनो बिल को वापस लेने की घोषणा कर दी है इससे किसान वर्ग में खुशी है।

इस मौके पर व्यापारी मनीराम गोदारा ने कहा सरकार ने कृषि कानून वापस लेने के साथ एमएसपी की गारंटी भी किसानों को दें। ऐसे में जीत अभी किसानों की अधूरी है। किसान एमएसपी की गारंटी कानून लेकर रहेंगे। सरकार अपने उत्पादों की गारंटी ले सकती है तो किसानों के अनाज की गारंटी क्यों नहीं दे रही। इस मौके पर व्यापारी रामकिशन कस्वां, रामचन्द्र गोदारा, हीरालाल नौलक्खा, ओमप्रकाश मान, शिव लाल बिश्नोई, किसान इमीलाल कुम्हार, चेतसिंह, हीराराम नायक, गोपीराम मेघवाल आदि मौजूद रहे।