पानी की मांग को लेकर पूगल ब्रांच की आरडी 620 हैड पर किसानों का धरना जारी

खाजूवाला, पूगल ब्रांच में निर्धारित वरीयताक्रम के अनुसार पूरा पानी देने की मांग को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी आरडी 620 हैड पर किसानों का धरना जारी रहा। शुक्रवार को किसानों ने कहा कि वरियता क्रम के अनुसार पूरा पानी नहीं दिया जाएगा जब तक धरना जारी रहेगा। प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने क्षेत्र के किसानों से अपील की है कि शनिवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में 620 हैड पर धरने में पहुंचे।
खाजूवाला पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा ने बताया कि पूगल ब्रांच की वरीयताक्रम के अनुसार 26 फरवरी शुक्रवार शांय 6 बजे पानी छोड़ा जाना था। लेकिन विभाग द्वारा यह पानी नहीं छोड़ा गया है। किसानों का कहना है कि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार 2 मार्च को पानी छोड़ा जाएगा। लेकिन पूर्व में बनी वरियता क्रम के अनुसार पानी 26 फरवरी शांय 6 बजे छोड़ा जाना है। अगर पानी सोमवार को आता है तो किसानों की फसलें खराब हो जाएंगे तथा अनेकों किसानों की बारियां भी पिट जाएगी। किसानों की रबी की फसलें गेंहू, सरसों व चने की फसलें चौपट हो जाएगी। जिससे किसानों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। किसानों की फसलें पकाव पर है तथा तापमान अधिक होने के कारण फसलें को पानी चाहिए। अगर फसलों को पानी देरी से मिलता है तो फसलें जल जाएंगी। जिसके चलते किसानों ने पूगल ब्रांच की आरडी 620 पर दूसरे दिन भी धरना जारी रखा। वहीं किसानों का कहना है कि विभाग द्वारा जल्द से जल्द पानी छोड़ा जाए तभी धरना उठेगा। शुक्रवार को धरने पर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, दलीप जलन्धरा, भूपराम भाम्भू, मदन पूनियां, रामू गुर्जर, राकेश कस्वां, दौलतराम, दुरस्दान चारण सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।