खाजूवाला, भारतीय किसान संघ शाखा खाजूवाला द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को 17 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया गया।
अध्यक्ष शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश व्यापारी आह्वान पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ खाजूवाला के द्वारा किसानों की 11 सुत्री मांगों को लेकर धरना जारी है। शुक्रवार को 7 पीएचएम इकाई के किसानों ने धरना दिया तथा 11 सुत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की। शुक्रवार को धरने में बिशन सिंह, प्यारेलाल सैन, बेगराज नेहरा, सोहनलाल माणधणियां, सीताराम सियाग, राम सिंह राजपुरोहित व डूंगरराम, सोमदत बिश्नाई आदि उपस्थित रहे।
किसानों का 11 सुत्री मांग को लेकर 17 वें दिन धरना जारी, एसडीएम को दिया ज्ञापन
