rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल शनिवार को खाजूवाला के दौरे पर रहे। यहां किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के नेतृत्व में पिछले 22 दिनो से चल रहे सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

https://youtu.be/qlbV1hT9RSg
देखे विडियो


किसानों ने पुलिस चौराहे पर संरक्षक थान सिंह भाटी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें इ.गा.न.प. जो वर्तमान वरियता क्रम 12 जनवरी को समाप्त हो गई है। उसे यथावत रखते हुए रबी फसल को तीन बारी पानी देने की मांग की। ताकि रबी फसल को पकाया जा सके तथा प्रथम चरण का 58 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण किया जाए। उसी के साथ ही खाजूवाला खण्ड में अधिशासी अभियन्ता का पद लम्बे समय से रिक्त चल रहा है। जिसे तुरन्त प्रभाव से भरने की मांग की। खाजूवाला उपखण्ड खरीफ 2018-19 का बीमा क्लेम दिलाया जाए। खण्ड के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त आधे अधूरे किसानों को मिल रही है। ऑनलाईन जानकारी लेने पर जिला व राज्य स्तरीय पर त्रुटि बताई जा रही है। जिसे तत्काल प्रभाव से समाधान किया जावे। क्षेत्र में चारे का भंयकर संकट है और खाजूवाला तहसील अभावग्रस्त घोषित की गई है। तो जल्द से जल्द चारा डिपो खोलकर किसानों को राहत दी जावे। किसानों ने जिला कलेक्टर को कहा कि इन सभी मांगों को लेकर किसान उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। जो आगामी जारी रहेगा।