पूगल, पंचायत समिति पूगल के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरपुरा में एक किसान कि झोपड़ी में आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया।
पंचायत समिति पूगल डायरेक्टर रामनिवास सारस्वत ने बताया कि अमरपुरा निवासी बनवारी राम पुत्र मूलाराम नायक अपने परिवार और मजदूरों सहित खेत के अन्दर गवार काट रहे थे। शाम 5 बजे जब झोपड़ी में आग लगी तो वो भागकर झोपड़ी के पास आए आग बुझाते तब तक आग बड़ा रूप ले चुकी थी झोपडी सहित सारा सामान जल गया था। सारस्वत ने बताया कि हल्का पटवारी से मौका जांच करवाई गई है। किसान को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
बनवारी राम ने बताया कि मेने गवार कटवाने के लिए मजदूरों को खेत में लगा रखे थे। और मेरे पास मजदूरों को मजदूरी देने के लिए तीस हजार रुपए थे वो झोपड़ी के अन्दर संदूक में रखे हुए थे वो जलकर राख हो चुके है और साथ ही मेरे परिवार के जरूरी कागज़ात सहित बर्तन, गहने, कपड़े, बिस्तर, मांचे जल गए।