खाजूवाला के किसान घड़साना महापंचायत में पहुंचे

खाजूवाला, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को घड़साना में होने वाली किसानों की महापंचायत को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला से सैकड़ों किसान घड़साना महापंचायत में पहुंचे। किसान वाहनों से गुरुद्वारा चौराहे से रवाना हुए।
शुक्रवार को घड़साना में केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गये कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें खाजूवाला क्षेत्र से सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष खलील खां पडिहार के नेतृत्व में दर्जनों गाडिय़ों से सैंकड़ों लोग सभा के लिए रवाना हुए। इस सभा में किसान नेता राकेश टिकैत सहित अनेक नेताओं ने सभा को संबोधित किया।