खाजूवाला, खाजूवाला पूर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर बीकानेर को देकर खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में रबी, खरीफ 2020-21 की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा व बीमा क्लेम किसानों को दिलवाने की मांग की है।
डॉ मेघवाल ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र की तहसीलें खाजूवाला, पूगल व छतरगढ़ में रबी व खरीफ फसल 2020-21 सिंचाई पानी के अभाव में व पकाव तक अत्यधिक तेज गर्मी तथा समय पर बारिश नहीं होने से नष्ट हो गई। जिसकी राज्य सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर बीमा कम्पनी से खराबे का उचित बीमा क्लेम दिलवाए। किसानों से बैंक खातों द्वारा फसल प्रीमियम हर बार काट लिया जाता है लेकिन खराबा होने पर बीमा का क्लेम नहीं दिया जाता है। जिसे अति शीघ्र दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि खाजूवाला क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर गौर करके जल्द ही इसका निराकरण करवाने की मांग की है। यदि इन समस्याओं का हल शीघ्र ही नहीं हुआ तो क्षेत्र के किसानों को मजबूरन आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी। भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा ने बताया कि इस सोई हुई सरकार के खिलाफ गांव ढ़ाणी में जनसम्पर्क कर जल्द एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
खाजूवाला विधान सभा क्षेत्र के किसानों को जल्द ही फसल बीमा क्लेम मिले-डॉ.विश्वनाथ मेघवाल
