खाजूवाला एसडीएम कार्यालय किसानों का महापड़ाव, जल्द क्रॉप कटिंग करवाकर मुआवजा देने की मांग

8 फरवरी को फिर से होगा महापड़ाव

खाजूवाला, क्षेत्र में अत्यधिक पाला पड़ने से खराब हुई फसलों की सही गिरदावरी करवाने व बीमा क्लेम किसानों को दिलवाने को लेकर उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने एक दिन का पड़ाव डाला।


34 केवाईडी सरपंच मांगीलाल मेघवाल ने बताया कि पिछले दिनों क्षेत्र में अत्यधिक वाला पढ़ने से किसानों की फसलों पर बर्फ की परत जम गई। जिसके कारण किसानों की फसल सरसों, चना व इसबगोल आदि खराब हो गई है। जिसके कारण किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। वही शुक्रवार को किसान मजदूर व्यापारी संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्र के दर्जनों किसान खाजूवाला पहुंचे। यहां किसानों द्वारा उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पड़ाव डाला गया। वही प्रशासन से आग्रह किया गया कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों की सही गिरदावरी करवाकर, क्रॉप कटिंग करवाकर बीमा क्लेम दिलवाया जाए। जिससे किसानों को आर्थिक तंगी से ना जूझना पड़े। वहीं अगर प्रशासन द्वारा सही रिपोर्ट नहीं तैयार की जाती है तो आगामी 8 फरवरी को बड़ा महापड़ाव डाला जाएगा। वही कहा गया कि खाजूवाला क्षेत्र में बीमा किसानों के खाते से काट लिया जाता है परंतु क्लेम के समय कंपनी कोई सुनवाई नही करती है। बीमा कंपनी सोपू ने इस बार बीमा किया है। जिसके कर्मचारी क्षेत्र में मनमानी चला रहे है। इस मोके पर जगविंदर सिंह, भोजराज मेघवाल, राजेन्द्र बेनीवाल, रामकुमार यादव, राकेश कस्वां, शिवदत्त सिग्गड़ आदि ने सभा को संबोधित किया।
इस पड़ाव में राजेंद्र सतोड़, मदन लिंबा, रामकिशन कस्वां, जगमेल सिंह भुल्लर, प्रेम दान चारण, सतपाल नायक, शिव मारू, लखविंदर करनावल, राजकुमार खोथ, नरेंद्र सिंह राठौड़, सरजीत सारण, ओम नाई, महावीर विश्नोई, श्रवण न्योल, मदन लिंबा सहित दर्जनों लोग पहुंचे।