खाजूवाला, अनुपगढ़ शाखा की केवाईडी नहर की आरडी 145 पर किसानों ने शुक्रवार सुबह धरना दे दिया। किसानों ने केवाईडी नहर में माईनरों व मोघों के दुरस्तीकरण करने की मांग को लेकर धरना दिया है। धरने के प्रथम दिवस आरडी 145 पर सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

किसान शिवदत्त सिग्गड़, रामकुमार गोदारा, देवीलाल आदि ने बताया कि खाजूवाला के केवाईडी नहर का पूर्ण निर्माझा होने के बावजूद भी नहर के अन्तिम छोर पर वरीयताक्रम में पूरा पानी नहीं मिल रहा है। उच्चाधिकारियों की उदासीनता तथा राजनीति दबाव के कारण केवाईडीनहर के इन माईनरों पीएचएम, पीडब्ल्यूएम, केवाईएम, सिसाड़ा-1 व 2 व चक 27 केवाईडी बी आदि के क्रष्टों को आज तक सही नहीं किया गया है। बार-बार गुहार करने के बावजूद भी सिवाय आश्वासन के अलावा कुछ नहीं कर रहे है। इसलिए इसी बन्दी में उपरोक्त माईनरों व मोघों को सही किया जावे। अन्यथा किसान 23 दिसम्बर को केवाईडी नहर के 145 आरडी पर मजबूरी वंश धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेवारी सिंचाई विभाग प्रशासन की होगी। केवाईडी नहर के 30 केवाईडी के मोघों को अधीक्षण अभियन्ता की स्वीकृति व कमेटी नियुक्त होने के बावजूद सही नहीं किया गया है। उसे भी सही किया जावे। शुक्रवार को धरने के प्रथम दिन सैकड़ों किसान मौजूद रहे।