सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने हैड पर दिया धरना, आमरण अनशन


खाजूवाला, पूगल शाखा कि मुस्लिम वाला माइनर की टेल के 5,6 एमडब्ल्यूएम में पूरा पानी देने हेतु उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री का नाम का ज्ञापन सोपा गया। वहीं सिंचाई पानी की मांग को लेकर एमडब्ल्यूएम के टेल पर किसानों ने धरना लगाया जिसमें 6 किसान अनशन पर बैठे।

पूगल शाखा की डीब्ल्यूडी वितरिका से निकलने वाला मुस्लिम वाला माइनर की नई रिलाइनिंग पुराने बेड लेवल से एक से एक से डेढ़ फुट ऊंचा है। जिसे पीछे के मौके अपनी क्षमता से बहुत ज्यादा पानी ले रहे हैं। वहीं 5,6 एमडब्ल्यूएम टेल पर नाम मात्र का पानी पहुंचता है। पिछली 2 वरियता क्रम में बहुत कम पानी मिला है। जिससे किसानों की फसल पर संकट है। आगामी सिंचाई पानी दिनांक 18 जनवरी 24 को पहुंच रहा है। यदि इससे पहले एक एमडब्ल्यूएम से चार एमडब्ल्यूएम के नई रिलाइनिंग डिजाइनिंग अनुसार मोघे नहीं बदले जाते हैं तो इस बारी भी पानी नहीं मिलेगा। पिछले दो माह से सिंचाई विभाग के अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं कि आपको पूरा पानी देंगे लेकिन उनकी लचीली कार्रवाई से लगता नहीं कि हमें पूरा पानी मिल पाएगा। ऐसी स्थिति में किसानों के सामने धरना प्रदर्शन के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नही है। जिसकी सूचना सोमवार को प्रशासन को दी जा चुकी है।

मंगलवार को एमडब्ल्यूएम की टेल पर किसानों ने धरना शुरू किया। जिसमें 6 किसान आमरण अनशन पर बैठे हैं। शाखा में पानी पहुंचने से पहले सिंचाई विभाग कार्रवाई करें ताकि 2 महीने बाद ही सही पानी 5,6 एमडब्ल्यूएम कि टेल पर पहुंच सके और उनके फसल बच सके। धर्मपाल, राजाराम भादू, बनवारी लाल, कानाराम, महेंद्र पूनिया, आत्माराम किसान आमरण अनशन पर बैठे। वहीं धरने पर महावीर, रामस्वरूप, दौलत राम, जगदीश, बृजलाल, विनोद कुमार, दयानंद, कानू सिंह, रोहिताश, सुल्तान राम, संजय पाल, काशीराम, दिलीप कुमार, तुलसाराम, सुनील, पवन, ओमप्रकाश बिश्नोई, विकास आदि किसान धरने पर बैठे।