केजेडी नहर की आरडी 146 पर चल रहा किसानों का धरना हुआ समाप्त, प्रशासन व विभाग ने दिया लिखित आश्वासन

खाजूवाला, खाजूवाला के केजेडी नहर की आरडी 146 पर पांचवे दिन भी धरना जारी रहा। लेकिन दोपहर को उपखंड अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों की वार्ता हुई। जिसमें सहमति बनी। सहमति बनने के बाद किसानों ने धरना उठा लिया है। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया है कि उनकी 9 सूत्रीय मांगे 1 माह में पूरी कर दी जाएगा।
किसान मदन गोदारा ने बताया कि केजेडी नहर की आरडी 146 पर किसानों के पांचवे दिन जारी रहा। वही दोपहर में उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार गिरधारी सिंह, सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश व थानाधिकारी किसानों के साथ वार्ता करने पहुंचे। लगभग 1 से डेढ़ घंटे तक चली वार्ता के बाद प्रशासन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने किसानों को लिखित आश्वासन दिया है कि उनकी 9 सूत्रीय मांगों को 1 माह में पूरा कर दिया जाएगा। जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि केजेडी नहर के किसान पिछले 5 दिनों से धरने पर बैठे थे। वही सोमवार से 5 किसान भूख हड़ताल पर भी रहे। भूख हड़ताल के दौरान दो किसान की तबीयत बिगड़ी। जिसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और किसान 70 वर्षीय बद्रीप्रसाद बिश्नोई वह 70 वर्षीय किशनलाल बिश्नोई का इलाज भी किया गया।

किसानों की 9 सूत्रीय मांगे-
यहां किसानों ने मांग रखी कि केजेडी नहर से निकलने वाले समस्त माईनरों के हैडों को पुन: निर्माण एवं एपीएम लगाई जावे, केजेडी नहर की आरडी 0 से टेल तक के समस्त मोघों का पुन: सर्वें कर कमिटी बनाकर नियमानुसार लगाई जावे, केजेडी नहर के निर्धारित पानी 148 क्यूसेक चलाकर अन्तिम छोर पर एक फिट गेज पूरी की जावे, केजेडी नहर के आरडी 146 पर गेज मीटर लगाया जावे, केजेडी नहर निर्माण में घटिया सामग्री की जाँच करवाकर जिम्मेदार दोषियों पर कार्यवाही की जावे क्योंकि नहर में हर 12 फिट पर दरार आ चुकी है। जिससे पानी का रिसाव भी होने लगा है। केजेडी नहर के आरडी 0 से टेल तक वर्तमान में लगाये गए मोघो की गलत सर्वे करवाने वाले अधिकारियों के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही की जावे, केजेडी नहर की आरडी 107 से निकलने वाले एचडब्ल्यूएम माईनर के कास्तकारों द्वारा एपीएम लगाने के खिलाफ स्थगन ले रखा है उसको तुरन्त प्रस्ताव में खारिज करवाकया जावे, केजेडी नहर के दोनों तरफ पटड़ा निर्माण के समय दोनों साईड गहरे खड्डे खोद दिए जिससे पटड़े अभी टूटने लग गए है उन गड्ढों को सही किया जावे, केजेडी नहर से हर रोज सैकड़ों की तादाद में अवैध ट्रैकरों द्वारा पानी चोरी होता है जिससे विभाग तुरन्त बंद करवाए। इन सभी मांगो पर सहमति हुई है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कुछ मांगों को 1 सप्ताह के भीतर ही पूरा कर दिया जाएगा। वहीं कुछ मांगो को 1 माह के भीतर पूरा कर दिया जाएगा।

किसान रहे मौजूद-
धरने पर किसान मदनलाल गोदारा, शिवदत्त सिग्गड़, डायरेक्टर रामकुमार गोदारा, डूंगरराम गोदारा, संतोष भुंवाल, रणवीर भांभू, मुखराम खाती, भंवर सिंह बीका, बद्री प्रसाद बिश्नोई, किशन लाल बिश्नोई, जगरूप सिंह, राजूराम डेवा, जगत सिंह, महेंद्र खालिया, मुखराम नाथ, हरिराम मेघवाल, प्रभुराम पूनिया, ओमसिंह राजवी, मलकीत सिंह, राजूराम, जगदीश राव, सीताराम शर्मा, इंद्राज सारण, किशन लाल बिजारणिया व किशन लाल दुसाद आदि मौजूद रहे।