rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, पंजाब नेशनल बैंक की लाभकारी योजनाओं का किसान समय-समय पर फायदा ले सकते है। बैंक किसानों व अन्य ग्राहकों के प्रति सदैव सकरात्मक रूख रखकर सहयोग करता है। ये विचार गुरुवार को स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक रामप्रताप गोदारा ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि किसान बैंक की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋ ण लेकर फायदा उठा सकते है। उन्होंने कहा कि केसीसी के तहत लिए गए ऋ ण की किस्तों को निर्धारित समय पर जमा करवाकर डिफाल्टर होने से बचा जा सकता है। साथ ही अपना लेनदेन सही रखकर आगामी योजनाओं के पात्र भी बन सकते है। शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण ने कहा कि केसीसी एक ऐसी योजना है जो किसानों के लिए संजीवनी का काम करती है। उन्होंने बैंक की बीमा योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा की 12 रुपये सालाना व 330 रुपये सालाना योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम में बैंक की तरफ से 20 किसानों को 45 लाख की केसीसी दी गई। कार्यक्रम में बैंक के ग्राहकों व किसानों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया।