











खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 3 PWM में मंगलवार प्रस्तावित प. दीनदमान उपाध्याय अन्योदय सम्बल शिविर के बहिष्कार करने की किसानों ने चेतावनी दी है।
किसान प्रह्लाद जाखड़, दौलतराम, बनवारीलाल, राकेश, सुरेंद्र, नारायण आदि ने बताया कि दिनांक 8/07/2925 को ग्राम पंचयत 3 PWM में प्रस्तावित शिविर का समस्त ग्राम पंचायत के किसानों द्वारा बहिष्कार किया जायेगा। क्योंकि पंचायत के समस्त किसान विगत 7 दिनो से नहरी पानी, माईनर के दुरस्ती और सिंचाई विभाग द्वारा पावली माईनर में लगाई गई ठोकर के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहा है। जिसकी संबंधित विभाग द्वारा किसी प्रकार का समाधान नहीं किया गया है। इस संबंध में किसानों में भारी आक्रोश है तथा प्रस्तावित शिविर का समस्त किसानों द्वारा बहिष्कार किया जाएगा। जिसको लेकर उपखंड अधिकारी खाजूवाला को पत्र भेजकर अवगत भी करवाया गया है।

