खाजूवाला में खाद की किल्लत से परेशान किसान

खाजूवाला, डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत का सामना किसान वर्ग कर रहा है। वही किसान रोज मंडी आकर खाद का इंतजार कर रहा है। यहां महिला किसानों की भी भीड़ देखने को मिल रही है।

सोमवार को धान मंडी में सुबह से किसानों की लगी लंबी लाइनें खाद के लिए लग गई। डीएपी खाद के लिए किसान सुबह 5:00 बजे से लाइनों में लग गए। वही यहां महिला किसान भी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ लाइनों में लगी हुई दिखाई दी।खाजूवाला में इन दिनों डीएपी खाद के लिए किसान रोज मंडी आकर लंबी लंबी लाइनों में लग रहे है। सोमवार को एक दुकान पर खाद आने की सूचना मिलते ही किसान दुकान के आगे लंबी-लंबी लाइनें लगाकर सुबह से ही खड़े हो गए वहीं दुकान मालिक के दुकान खोलते ही खाद लेने के लिए जद्दोजहद में लग गए।
किसानों का कहना है कि आखिर सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद क्यों उपलब्ध नही करवा रही हैं। किसानों को एक तरफ खेतों में पानी लगा कर बिजाई के लिए तैयार कर रखी है वही डीएपी ना मिलने की वजह से बिजाई नही कर पा रहे है। किसानों का कहना कि पानी की बारी से लेकर फसल पकाई तक क्यों सरकार हमें हर समय लाइन में खड़ा रखती है।