ससुर ने की पुत्रवधू से मारपीट, पुलिस ने ससुर की किया शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

खाजूवाला, वर्तमान में कैसा कलयुग आ गया है कि कहीं बेटा माँ को मार रहा है तो कहीं बेटा बाप को मार रहा है तो कहीं ससुर आंखों से कम दिखने वाली अपनी ही पुत्रवधू को इस कदर मारता है कि सिर में चोट लगती है और मामला पुलिस थाना तक पहुंच जाता है। पुलिस ने पिंकी के ससुर के खिलाफ 151 की कार्यवाही की।

ज्ञात रहे लगभग एक वर्ष पहले पिंकी के पति रामलाल ने अपने 2 वर्षीय बच्चे के साथ अमानवीय व्यवहार किया था, पुलिस ने उसे भी 151 में बन्द किया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक 1 केजेडी निवासी पिंकी जिसको आंखों से कम दिखता है, उसने थाने में पहुंच कर अपने ससुर मखनसिंह पुत्र बिशनाराम जाति बावरी पर मारपीट का आरोप लगाया। पीड़ित पिंकी के सिर में चोट लगने पर पट्टी करवाई गई तथा ससुर मखनसिंह पुत्र बिशनाराम जाति बावरी निवासी 1 केजेडी को पुलिस ने धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। ज्ञात रहे पिंकी आये दिन पति और ससुर की यातनाऐं सहन कर रही है। एक तरफ उसे आंखों से कम दिखता है और दूसरी तरफ उसके साथ आये दिन अमानवीय घटनाऐं तथा मारपीट जैसे प्रकरण हो रहे हैं। ज्ञात रहे 10 जुलाई 2021 को पिंकी के 2 वर्षीय बच्चे को उसी के पिता रामलाल ने हवा में लहराया और बच्चा जोर-जोर से रोने लगा लेकिन पिता को जरा भी तरस नहीं आया। हवा में बच्चे को लहराने और बच्चे का जोर-जोर से रोने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तत्कालीन थानाधिकारी रमेश सर्वटा मय पुलिस जाप्ता तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तथा बच्चे के पिता रामलाल को गिरफ्तार कर धारा 151 में पाबंद किया और पिंकी के हालात देखकर थानाधिकारी ने इन्सानियत का फर्ज निभाते हुए एक माह का राशन उपलब्ध करवाया था तथा सरपंच से आग्रह किया था कि परिवार को पंचायती राज योजनाओं का लाभ दिलवायो।