बीकानेर: इतनी तारीख तक जमा करवाना होगा शुल्क, पढ़े पूरी खबर
बीकानेर। शिक्षा विभाग की ओर से 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 14 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क संस्था प्रधानों को 10 दिसंबर तक जमा करना होगा। डीईओ माध्यमिक गजानंद सेवग ने इस संबंध में समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से इस बार 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा राज्य स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित की जा रही है।
बीकानेर जिले में समान परीक्षा योजना का संयोजक राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल आईजीएनपी को बनाया गया है। आईजीएनपी स्कूल की ओर से जारी वेबसाइट पर सरकारी और निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों को 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क प्रति विद्यार्थी 20 रुपए के हिसाब से 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक जमा करना होगा।