महिला व्याख्याता मरणोपरांत करेगी देहदान|

महाजन, समीपवर्ती सिंगरासर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत रावतसर निवासी एक महिला ने मरने के बाद अपना शरीर दान करने का संकल्प लिया है।
व्याख्याता डॉ नीता अग्रवाल ने बताया कि मरने के बाद 3-4 घण्टों के भीतर अपना शरीर बीकानेर मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग को सुपुर्द करने का निर्णय लिया है। व्याख्याता अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने इसका संकल्प पत्र वर्ष 2018 में ही भरकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दे दिया था। महिला व्याख्याता के इस निर्णय की पूरे क्षेत्र में चर्चा है।