दूसरे दिन भी पानी मे डूबी रही फसले, फसल के साथ किसान के अरमान भी डूबे

दूसरे दिन भी पानी मे डूबी रही फसले, फसल के साथ किसान के अरमान भी डूबे

खाजूवाला।खाजूवाला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई मुसलाधार बरसात जलमग्न हुई फसल दूसरे दिन भी पानी में डूबी रही। जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री शिवदत्त सीगड़ ने बताया कि क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो चुकी हैं। जिसके कारण किसान मायूस व हताश हो गया है। उसके सभी अरमानों पर पानी फिर गया है। प्रशासन को विशेष गिरदावरी करवाकर कर किसानों को मुआवजा व बीमा क्लेम दिलवाना चाहिए। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए है। उनको प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत मकान देने चाहिए। जल उपभोक्ता संगम अध्यक्ष राकेश कुमार गोदारा ने बताया कि मूसलाधार बरसात से किसानों की फसलें जल में डूब गई। जो दूसरे दिन भी डूबी रही। जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है। जिसके कारण किसान खून के आंसू रो रहा हैं। पंचायत समिति सदस्य रहिला अब्दुल सत्तार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तहसील क्षेत्र में अतिवृष्टि से खरीफ की नष्ट हुई फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश प्रदान कर पीड़ित किसानों को अनुदान एवं बीमा क्लेम दिलाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र अतिवृष्टि से किसानों की खरीफ मूंग, ग्वार, नरमा, कपास एवं मूंगफली की फसले बिल्कुल नष्ट हो चुकी है। पूरे देश में सबसे अधिक वर्षा खाजूवाला में हुई है। जिससे किसानों की सारी फसल नष्ट हो चुकी है। देश को खून पसीने की मेहनत से अन्न पैदा कर देने वाला किसान बिल्कुल हताश है। तेज अतिवृष्टि से लोगों के मकानो में भारी नुकसान होने के समाचार है। ज्ञापन में अतिवृष्टि से खरीफ कि खराब फसलों की विशेष गिरदावरी की मांग की गई। अनुदान आदान एवं फसल बीमा क्लेम दिलाने की मांग ज्ञापन में की गई।