गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

गैस लीक होने से सिलेंडर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर कस्बे में शुक्रवार को करीब 11:30 बजे हड़कंप मच गया, जब वार्ड नंबर 5 स्थित एक घर में एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर तुरंत हरकत में आई स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आगजनी की चपेट में आने से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार, सादुलशहर के वार्ड 5 में हेड कॉन्स्टेबल रामभगत मय जाप्ता नाकाबंदी पर तैनात थे। इस दौरान उन्हें सिलेंडर में गैस लीक होने से आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही, सादुलशहर फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दी गई। जब फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक घर के एक कमरे में सिलेंडर के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। घटना स्थल पर मौजूद घर के मालिक पीड़ित सूरज कुमार ने बताया कि वह जैसे ही कमरे में पहुंचे। उन्होंने देखा कि रसोई में रखा गैस सिलेंडर आग की लपटों में घिरा हुआ था। आग को बुझाने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन कमरे की संकरी बनावट और आग के फैलाव के कारण काबू पाना मुश्किल रहा। इसके बाद बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली लाइन को बंद करवाया गया ताकि और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। इस दौरान घर के एक कमरे में रखा घरेलू सामान जैसे बिस्तर, कपड़े, चारपाई, अलमारी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। साथ ही कमरे के गेट और आसपास के अन्य हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए।