बीकानेर: बुजुर्ग के साथ मारपीट, वीडियो भी बनाया

बीकानेर: बुजुर्ग के साथ मारपीट, वीडियो भी बनाया
बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने और इसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात पवनपुरी में आर्या हॉस्पिटल के पास व्यक्ति सो रहा था। इस दौरान दो युवक वहां आए और कपिल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बुजुर्ग के कपड़े फाड़ दिए और निवस्त्र कर वीडियो भी बना लिया। मारपीट से बुजुर्ग के शरीर से रक्त भी बहने लग गया। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। वीडियो में आरोपी एक-दूसरे को चंदन व संदीप नाम से पुकार रहे है। जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।