बीकानेर, बज्जू क्षेत्र के किसानों की आवागमन सुविधा हेतु तीन सम्पर्क सड़कों के निर्माण एवं बज्जू मण्डी परिसर में पेयजल पाईप लाईन हेतु लगभग दो करोड़ बानवे लाख की प्रशासनिक एवं प्रथमत: 1 करोड़ सोलह लाख छिहत्तर हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
सम्पर्क सड़क
(1) ग्राम आर.डी.1000 पाबूसर पश्चिम से काली नाड़ी ढाणियां 3 कि.मी.
(2) ग्राम कोलासर पश्चिम से नायकों व मेघवालो की ढाणिया पाबूसर पश्चिम मार्ग 3 कि.मी.
(3) ग्राम ग्रांधी से मेघवालों की ढाणियां मीठडिय़ा मार्ग 3 कि.मी. सम्पर्क सड़क शामिल है।
इससे सम्बंधित ग्रामवासियों को बज्जू उपखण्ड मुख्यालय तक आवागमन में राहत के साथ-साथ अपनी कृषि उपज को भी बज्जू मण्डी स्थित खरीद केन्द्र तक पहुंचाने की सुविधा भी प्राप्त होगी। भाटी ने कहा कि बज्जू स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में स्थाई पेयजल व्यवस्था की मांग भी किसानो, व्यापारियों व श्रमिकों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी, अब उन्हें इससे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी। इसके लिये उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया का आभार व्यक्त किया।