प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग


rkhabarrkhabar

अलवर के रीको इंडस्ट्रियल एरिया, बहरोड़ में प्लास्टिक पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। फायर ब्रिगेड के तमाम प्रयासों के बावजूद अब तक आग को पूरी तरह काबू किया नहीं जा सका ।

बहरोड़ में रीको इंडस्ट्रीज के प्लास्ट पाइप औद्योगिक इकाई में कल देर शाम भीषण आग लग गई। जिस समय आग लगी, उस समय फैक्ट्री में प्रोडक्शन कार्य चल रहा था और करीब 35 मजदुर काम कर रहे थे। समय रहते इन मजदूरो को फैक्ट्री से बाहर निकालकर बचा लिया गया। यह आग प्लांट के स्टॉक यार्ड से शुरू हुई, जहां पर प्लास्टिक को पिगालने के लिए रखा हुआ था । इसके बाद हवा के कारण पलक झपकते ही पूरे प्लांट में आग लग गई  ।

दमकल विभाग को सूचना देने के 45 मिनट बाद बहरोड़ से पहली दमकल गाड़ी यहां पहुंची लेकिन इसमें पूरा पानी नही था, जिससे सिर्फ 13 मिनट में पानी खत्म हो गया और दमकल वापस लौट गई। इससे आग अनियंत्रित होती चली गई। प्लांट के आसपास मजदूरो के आवासों को भी ऐहतियातन खाली करा लिया गया।

आग के कारण शहर की बिजली भी बंद कर दी गई। देर रात तक कोटपूतली, बहरोड़ ,केशवना, नीमराणा, जापानी जॉन और घिलोथ से दमकल की गाड़ियां 45 फेरे लगा चुकी थीं। इसके बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। गौरतलब है कि यहां प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने की 40 फैक्ट्रियां हैं।

फैक्ट्री में इस तरह आग लगने के बाद अब दमकल विभाग के सुरक्षा इंतजामों को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आग लगने के बाद श्रमिकों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास भी किए लेकिन सफलता नही मिली। उधर कई दिनों से बनी स्मॉग की स्थिति के बीच इस आग से निकले धुएं ने हालात और बिगड़ दिए हैं। प्लास्टिक का घना काला धुआं आसमान में छाया रहा, जिससे लोगों की आंखों में जलन और सांस की तकलीफ भी बढ़ गई।