शहर के इस इलाके में लगी आग, मची अफरा तफरी, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख


rkhabarrkhabar

शहर के इस इलाके में लगी आग, मची अफरा तफरी, लाखों रुपये का सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक दुकान में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग के चलते एकबारगी क्षेत्र में अफरा तफरी सी मच गई। जानकारी मिली है कि गांधी चौक के सिटी प्लाजा स्थित धीरज भंसाली की महावीर नॉवल्टी नामक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान से धुंआ आता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपट इतनी जबरदस्त थी कि स्थानीय लोग आग बुझाने में असफल रहे। आधे घंटे देर से पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा कि आगजनी की इस घटना में गिफ्ट और कार डेकोरेशन का लाखों का सामान जल गया।