खाजूवाला, खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के पूगल के करनीसर भाटियान के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में तीन लोग सवार जिन्होंने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार पूगल के करनीसर में एक कार में शॉर्टसर्किट होने के कारण अचानक आग लग गई। गनीमत रही की कार सवार तीन लोग सुरक्षित है। कार सवार तीनो लोगों ने कुदकर अपनी जान बचाई।सूचना मिलने के बाद पूगल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना पूगल के करनीसर भाटियान के पास होना बताया गया। इस कार के नंबर RJ07-CC-8004 बताए गए है।
