राजस्थान में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मां और 2 बच्चे जिंदा जले


rkhabarrkhabar

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मां और 2 बच्चे जिंदा जले

राजस्थान के जालोर में एक दर्दनाक हादसे में मां और दो बच्चे जिंदा जल गए। घटना का कारण घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताई जा रही है। घटना जालोर जिले के भीनमाल शहर के महावीर चौराहा इलाके में हुई। मां और उसके दो बच्चे घर पर अकेले थे। पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी बीच रविवार दोपहर करीब 1 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई।

इससे कुछ ही देर में कमरा धुएं से भर गया। इस दौरान कमरे के अंदर सो रही मां और दो बच्चे जिंदा जल गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग में जलने से चेतन कुमार की पत्नी कविता, उसका बेटा ध्रुव ठाकुर और बेटी गौरव ठाकुर की मौत हो गई।